लोकसभा चुनाव- कुल 1,40,907 में से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड

लोकसभा चुनाव- कुल 1,40,907 में से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव- कुल 1,40,907 में से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड


जयपुर, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव - 2024 अंतर्गत राज्य में 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 1,40,907 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं, इनमें से 1,32,381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए हैं। अब तक कुल 69,795 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के द्वारा भेजे गए हैं। सेवा मतदाताओं द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए प्रदेश में 800 टेबल्स लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 200-250 ईटीबीपीएस मतों की गणना की जाएगी। राज्य में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 400 मतगणना सुपरवाइजर और 800 मतगणना एजेंट नियोजित कर इन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया गया है।

गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14,211, सीकर से 8,686 एवं अलवर से 7,564 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 77 एवं उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से 117 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।

लोकसभा क्षेत्रवार प्राप्त इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट

गंगानगर : 1,022

बीकानेर : 1,173

चूरू : 4,586

झुंझुनूं : 14,211

सीकर : 8,686

जयपुर ग्रामीण : 5,062

जयपुर : 604

अलवर : 7,564

भरतपुर : 5,172

करौली-धौलपुर : 2,391

दौसा : 2,206

टोंक-सवाई माधोपुर: 1,298

अजमेर: 1,966

नागौर : 4,093

पाली: 2,192

जोधपुर: 2,589

बाड़मेर: 1,253

जालोर: 138

उदयपुर: 117

बांसवाड़ा: 77

चित्तौड़गढ़: 246

राजसमंद: 1,656

भीलवाड़ा: 827

कोटा: 428

झालावाड़-बारां: 238

गुप्ता ने बताया कि ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को सुबह 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रेषित किया जाता है। यह मतदाता को अपने वरीय स्थान जो उनके मूल रूप से आवंटित मतदान निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थित होता है, से इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त पोस्टल बैलट फॉर्म पर अपना वोट देने में समर्थ बनाता है। यह सिस्टम निर्वाचकों द्वारा मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है क्योंकि इस सिस्टम का उपयोग करके पोस्टल बैलेट प्रेषित करने में समय की बाधा को दूर कर लिया किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु

/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story