छठ पर्व 17 से, खरना व्रत 18 को
जोधपुर, 8 नवम्बर (हि.स.)। दिवाली के बाद कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी पर 17 नवंबर से प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी में बिहार-पूर्वांचल की संस्कृति साकार होगी। जोधपुर में प्रवास कर रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड मूल के लोग डाला छठ पर्व मनाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन नहाय खाय के साथ शुरू होगी। 18 नवंबर को खरना व्रत होगा। इस मौके पर व्रती खरना का पूजन करेंगे। श्रद्धालु पूरे दिन निर्जला उपवास करके सायंकाल में सूर्य देवता की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। छठ पर्व के अंतिम दिन सुबह व्रती घाट पर उदीयमान सूर्य को दूध तथा जल से अघ्र्य देंगे। साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास भी पूरा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।