चेस टूर्नामेंट का जयपुर में 29 मई से आगाज

चेस टूर्नामेंट का जयपुर में 29 मई से आगाज
WhatsApp Channel Join Now
चेस टूर्नामेंट का जयपुर में 29 मई से आगाज


जयपुर , 28 मई (हि.स.)। बहुप्रतिष्ठित फर्स्ट जयपुर ओपन क्लासिकल चेस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मई से 2 जून तक जयपुर में होने जा रहा है।

टूर्नामेंट के आयोजन सचिव जयेंद्र जय चतुर्वेदी ने बताया कि यह टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन 29 मई सुबह 9 बजे किया जायेगा। जयपुर वासियों के साथ-साथ देश भर के चेस प्रेमियों और प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। फूड फॉर नीडी एनजीओ द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इसका आयोजन राजस्थान चैस एसोसिएशन और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के तत्वावधान में किया गया है। टूर्नामेंट में पूरे देश से लगभग पांच सौ से अधिक पार्टिसिपेंट्स भाग ले रहे हैं जिनमें तीन सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी और उनकी उम्र 5 से 85 साल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story