संकट चतुर्थी पर चौथ माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now
संकट चतुर्थी पर चौथ माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


सवाईमाधोपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। संकट चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को तेज सर्दी, बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के बावजूद चौथ माता के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। प्रतिकूल मौसम के बावजूद माता की एक झलक पाने के लिए भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ।

भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। हालांकि श्री चौथ माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से दर्शनार्थियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण दर्शन में समय लगा। चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर देश का सबसे बड़ा चौथ माता मंदिर है, जहां इस अवसर पर लक्खी मेला आयोजित किया गया है।

श्रद्धालुओं ने चौथ भवानी की कथा सुनी, मंदिर की परिक्रमा की और पारंपरिक रूप से पुए-पापड़ी का भोग अर्पित किया। बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने खड़ी चौथ का व्रत भी रखा। मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लगी लंबी कतारों में माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कई श्रद्धालु माथे पर चौथ भवानी की पट्टी बांधे और हाथों में माता का ध्वज लिए हुए नजर आए।

भक्तों ने करीब 700 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचकर चौथ माता के दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में सोमवार रात से ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया था। तेज सर्दी के बावजूद पूरी रात श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार रात तक करीब एक लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके थे और मंगलवार सुबह कोहरे के बीच श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर की ओर बढ़ता रहा।

चौथ माता ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं पुजारी शंकरलाल सैनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए संकट चतुर्थी पर मंदिर के पट 24 घंटे खुले रखे गए। महिलाओं के लिए अलग से दर्शन की व्यवस्था भी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story