ब्यावर से चौहान और जैतारण से चौधरी कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं तथा पार्टी द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रिटायर ना होकर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का विरोध कर नुकसान पहुंचाने वाले बागी उम्मीदवारों के खिलाफ एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तुरन्त प्रभाव से पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी किए है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ रहे विधानसभा क्षेत्र ब्यावर से मनोज चौहान तथा जैतारण से पूर्व विधायक दिलीप चौधरी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।