बदले विंड पैटर्न ने रोकी सर्दी की चाल, फिर उछला पारा
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में दिन में मौसम शुष्क रहने पर मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है लेकिन पुरवाई हवा के असर से रात के तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है। बुधवार रात प्रदेश के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम मापा गया है। जबकि जयपुर समेत पश्चिमी इलाकों में अब भी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने पर मौसम का मिजाज गर्म रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न में हो रहे आंशिक बदलाव के कारण कई जिलों में रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में छितराए बादलों के कारण बीती रात पारा दो डिग्री बढ़कर 23.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। जबकि प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू में रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा है। सीकर में भी रात में पारा बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस रहा है। अंता बारां में न्यूनतम तापमान 16.9, संगरिया 17.4, भीलवाड़ा 18.5, डबोक 18.7, चूरू 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के आकलन के अनुसार अरब सागर में सक्रिय डीप डिप्रेशन एरिया के कारण प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव से दिन में मौसम में गर्माहट फिलहाल महसूस हो रही है। बादल छाए रहने पर भी अधिकांश जिलों में दिन में पारा औसत से ज्यादा रह रहा है। अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में दिन में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि रात के तापमान में आंशिक परिवर्तन होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाके और बीकानेर व जयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है। शेखावाटी अंचल और कोटा संभाग में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।