बदले मौसम में मारवाड़ में फिर घुली ठंडक, फागण में सर्दी का असर

बदले मौसम में मारवाड़ में फिर घुली ठंडक, फागण में सर्दी का असर
WhatsApp Channel Join Now
बदले मौसम में मारवाड़ में फिर घुली ठंडक, फागण में सर्दी का असर


जोधपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। शीत ऋतु बीत चुकी है। अब फागण माह चल रहा है। लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर सर्दी लौटने का नाम नही ले रहे है। मारवाड़ में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों ने आसमां में डेरा जमा रखा है। प्रदेश में कुछेक स्थानों पर मेघगर्जना और बारिश से फिर ठंडक घुल गई है।

मारवाड़ में सुबह से ही बादलों का डेरा जमा हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे तक विक्षोभ का असर बना रहेगा जिससे मेघगर्जना के साथ बूंदाबांदी के आसार बने है। हालांकि यह विक्षोभ कमजोर है जल्द ही छट भी जाएगा। सोमवार को जोधपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम मेें ठंडक बनी होने से सर्द हो गया है। दिनचर्या पर भी परिवर्तन देखने को मिला है।

आज सुबह से ही आसमां में घटाटोप छाया हुआ है। सूर्यदेव ने भी दर्शन लाभ नहीं दिए है। हवा की गति भी धीमी है। मगर मौसम ठंडा बना हुआ है। हालांकि लोगों ने गर्म लबादे ओढऩे अब तकरीबन बंद कर दिए है। बार बार बदल रहे मौसम से मौसमी बीमारियों का असर भी बढ़ सकता है। सर्दी जुकाम और खांसी के रोगी बढऩे के आसार है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story