स्वास्थ्य केन्द्रों के नाम में बदलाव: आयुष्मान हेल्थ वेलनेस सेंटर अब कहलाएंगे आरोग्य मंदिर
जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के निर्देश पर आयुष्मान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र) के नाम में बदलाव किया जा रहा है। अब ये केन्द्र नए नाम ’’आयुष्मान आरोग्य मंदिर -आरोग्यं परमं धनम्’’ नाम से पहचाने जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस संबंध में पत्र भेजकर नया नाम मय कलर ब्रांडिंग अंकित करवाने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह परिवर्तित नाम अंकित किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।