चन्द्रभागा मेला तीन नवम्बर से दो दिसम्बर तक

WhatsApp Channel Join Now
चन्द्रभागा मेला तीन नवम्बर से दो दिसम्बर तक


झालावाड़, 28 अक्टूबर(हि.स.)। राज्य स्तरीय चन्द्रभागा मेला 23 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक मेला मैदान झालरापाटन में आयोजित किया जाएगा। 26 से 28 नवम्बर तक पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव ने बताया कि मेले के दौरान हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चन्द्रभागा मेले का उद्घाटन 23 नवम्बर को प्रातः साढे नौ बजे मेला मैदान झालरापाटन में होगा। पर्यटन अधिकारी सिराज कुरेशी ने बताया कि चन्द्रभागा मेले में 26 नवम्बर को भव्य शोभा यात्रा, महाआरती एवं सामूहिक दीपदान, भव्य आतिशबाजी एवं राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं 27 नवम्बर को साईकिल रैली, विभिन्न पर्यटन स्थलों का साइट सीन, एडवेंचर गतिविधियां हॉट एयर बैलून, वेली क्रॉसिंग, रैपलिंग, जिपलाईन, ट्रेम्पोलिन, विभिन्न प्रतियोगिताएं मूंछ, साफा बंधन, रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता, नाईट काइट, लेंटन फ्लाइंग एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगीलो झालावाड़ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 28 नवम्बर को एडवेंचर गतिविधियां हॉट एयर बैलून, वेली क्रॉसिंग, रैपलिंग, जिपलाईन, ट्रेम्पोलिन, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा पतंगबाजी एवं काईट शो, खेलकूद प्रतियोगिता रस्साकसी, सतोलिया, म्यूजिकल चेयर रेस, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं, नाईट काइट एवं लेंटन फ्लाइंग, म्यूजिकल स्टार नाईट एवं लाफ्टर शो का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story