कुश्ती में चंचल माली प्रथम तथा सुमन फलोदी रहीं द्वितीय

WhatsApp Channel Join Now
कुश्ती में चंचल माली प्रथम तथा सुमन फलोदी रहीं द्वितीय


-68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 एवं 19 वर्ष छात्रा कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता

धौलपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। धौलपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 एवं 19 वर्ष छात्रा कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। शहर के केडी शास्त्री कॉम्प्लेक्स में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी रावत, एडीओ पप्पू सिंह सिकरवार एवं फिजिकल डिप्टी विजय उदैनिया ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले शुरू कराए। प्रतियोगिता के 17 वर्ष 53 किलोग्राम भार में नचिता गुर्जर नीम का थाना ने प्रथम स्थान तथा शीतल चौधरी डीग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 57 किलोग्राम भार में बबली कौशिक डीग ने प्रथम स्थान तथा अंजली बीकानेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज ही 19 वर्ष में 59 किलोग्राम भार में चंचल माली भीलवाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुमन फलोदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, 62 किलो ग्राम भार में योकिता कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गरिमा चौधरी अजमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story