घूस मांगने की आरोपित निलम्बित एसओजी एएसपी के खिलाफ चालान पेश
अजमेर, 16 मार्च(हि.स)। दवा कारोबारियों को अवैध कारोबार के आरोपों से मुक्त रखने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने तथा कारोबारी पर दबाव बनाने के लिए उसे घर से मुर्गा बनाकर पीटते हुए लाने की धमकी देने की आरोपित अजमेर एसओजी चौकी की निलम्बित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने 11 हजार 50 पन्नों की चार्जशीट गुरुवार को अदालत में पेश कर दी।
जानकारी के अनुसार एसीबी न्यायालय अजमेर ने प्रस्तुत चार्जशीट को चेक रिपोर्ट के लिए रखा है। इस मामले में एसीबी को दिव्या मित्तल के दलाल और साथी सुमित की तलाश जारी है। एसीबी के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया चार्जशीट में प्रकरण को लेकर सारी जानकारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

