चैत्र प्रतिपदा 9 अप्रैल को भारतीय नववर्ष समारोह की तैयारियां प्रारंभ
उदयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नववर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत 2081 तद्नुसार 9 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
तैयारियों के तहत भारतीय नववर्ष समारोह समिति की कार्यकारिणी का नवगठन करते हुए प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा को समिति अध्यक्ष एवं रविकांत त्रिपाठी को कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया है। समिति सहित उपसमितियों में भी समाजजनों को विभिन्न दायित्व दिए गए हैं।
आयोजन की वृहद तैयारियों के अंतर्गत संत सम्मेलन एवं बैठक का आयोजन बुधवार को रखा गया है। बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे श्रमजीवी महाविद्यालय, टाउन हॉल में होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन के तहत वर्ष 2022 में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा तथा वर्ष 2023 में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पंडित देवकीनंदन ठाकुर एवं महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज का धर्मसभा में आशीर्वचन प्राप्त हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।