गोविंद मंदिर से सात अप्रेल को निकलेगी चैतन्य महाप्रभु की शोभायात्रा
जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। चैतन्य महाप्रभु के 538वें प्राकट्य महोत्सव के तहत सात अप्रेल को गोविंद देवजी मंदिर से शाम पांच बजे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी आरती कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे। श्री दामोदर जी मंदिर के महंत मलय गोस्वामी, श्री गोपीनाथ जी मंदिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, सियाराम दास महाराज सहित अन्य संत-महंतों के सान्निध्य में शोभायात्रा हवामहल रोड, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता होते हुए चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में तीन सुसज्जित रथों पर महाप्रभुजी, गौरांग प्रभुजी, नित्यानंद महाप्रभु, षट्भुज महाप्रभु की झांकी तीन अलग-अलग रथों में रहेंगी। महिला कीर्तन मंडल, बैनाड़ा संकीर्तन मंडल एवं गोविंद पारिकर कीर्तन मंडल की ओर से रास्ते में हरि नाम संकीर्तन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।