विश्वविद्यालय की पहल पर पहली बार स्पोर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप में मिलेंगे सर्टिफिकेट

विश्वविद्यालय की पहल पर पहली बार स्पोर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप में मिलेंगे सर्टिफिकेट
WhatsApp Channel Join Now
विश्वविद्यालय की पहल पर पहली बार स्पोर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप में मिलेंगे सर्टिफिकेट


जयपुर, 2 जून (हि.स.)। खेल बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा पहली बार खेल बोर्ड परिसर में विभिन्न खेलों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।

कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा बताया इससे विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक दायित्व को निर्वहन करनें की तरफ एक उन्मुक्त कदम बढ़ा रहा है। खेल सचिव डॉ प्रीति शर्मा ने बताया इस ट्रेनिंग कैंप में जयपुरवासियों ने भी भाग लिया। जिसमें ट्रेनर्स द्वारा योगा,फिटनेस एक्टिविटी,एथलीट व कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी की ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे खेलो इंडिया,फिट इंडिया जैसे खेल कार्यक्रमों को बढावा देने के साथ-साथ बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने और उनको उच्च स्तरीय क्रीडा प्रशिक्षण मिल रहा है। पांच जून को विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर समापन के दौरान सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story