पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से दिए प्रमाण पत्र

पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से दिए प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से दिए प्रमाण पत्र


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान जारी है और युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। इस बार 22 लाख से अधिक युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। युवा और पहली बार मतदान में भागीदारी निभा रहे वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 18 वर्ष से ऊपर के नव मतदाता पहली बार अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है। पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं।

युवा मतदाता अपने-अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर युवा मतदाताओं ने कहा कि हम अपनी सरकार चुनने के लिए पहली बार अपने मत का उपयोग करने पहुंचे हैं। इनमें मतदान करने को लेकर ऐसा क्रेज था कि वह सभी सारी रात सो नहीं सके और सुबह उठकर सब काम छोड कर मतदान किया। युवाओं को सरकार से इस बार काफी अपेक्षाएं हैं और युवाओं के भविष्य को लेकर और भविष्य के लिए काम होना चाहिए। युवाओं ने बताया कि ऐसी सरकार बने जो प्रदेश का विकास करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story