केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान ने मनाया 32वां स्थापना दिवस
बीकानेर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर ने अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने संस्थान के कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केन्द्र का उद्घाटन किया तथा इस आयोजन में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होने खेजड़ी, काचरी, काकडिया एवं मतीरे की उन्नत तकनीकों के पौधों और उन्नत बीजों की अधिक उपलब्धता पर जोर दिया एंव इसे अधिक से अधिक प्रसार करने पर जोर दिया। किसानों को खेती के को वैज्ञानिक तरीके अपनाने के लिए कहा जिससे की अधिक उपज ली जा सके।
संस्थान के निदेशक डॉ जगदीश राणे ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्थान ने 8 तकनीकी बुलेटिन, एवं 14 फोल्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर किसानों का सम्मान भी किया गया। डॉ लता सुरेश, हैड, आई.आई.सी.ए., मानेसर ने ड्रोन तकनीकी के बारे में किसानों को विस्तार से बताया एवं इसकी ट्रेनिंग के सम्बन्ध में बाताया।
पूर्व कुलपति डॉ. ए. के. गहलोत ने इस क्षेत्र के पशुओं के लिए प्रोटीन युक्त चारा फसल और वृक्ष प्रजातियों की मिश्रित खेती पर जोर दिया। संस्थान के पूर्व निदेशक सतीस कुमार शर्मा ने संस्थान की प्रगति के बारे अपने विचार रखे एवं और अधिक प्रगिति की आशा कीी तथा इस अवसर पर संस्थान ने आई.टी.एम. विश्वविद्यालय, ग्वालियर के साथ एवं दो उद्यमियों के साथ एम.ओ. यू किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।