सभी मोर्चाें पर विफल रही केन्द्र सरकार : पायलट
धौलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को धौलपुर पंहुचे तथा सदर थाना इलाके में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में जनसभा की।
पायलट ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चाें पर विफल रही है। बीते दस सालों में देश का युवा, किसान, मजदूर, महिला एवं व्यापारी परेशान है। देश में अब बदलाव की हवा चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जनसभा में राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा, बसेडी विधायक संजय कुमार जाटव, पूर्व विधायक दलजीत सिंह, धौलपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल कंषाना तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।