हनुमान जन्मोत्सव का छाया उल्लासः हनुमान मंदिर में हनुमान जी को नवीन पोशाक धारण करवा किया मनमोहक श्रंगार

हनुमान जन्मोत्सव का छाया उल्लासः हनुमान मंदिर में हनुमान जी को नवीन पोशाक धारण करवा किया मनमोहक श्रंगार
WhatsApp Channel Join Now
हनुमान जन्मोत्सव का छाया उल्लासः हनुमान मंदिर में हनुमान जी को नवीन पोशाक धारण करवा किया मनमोहक श्रंगार


जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर शनिवार को अंजनी सुत हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। शहर के चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी, चांदपोल हनुमान जी, खोले के हनुमानजी, घाट के बालाजी सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। जहां जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह हनुमान जी महाराज को नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक श्रंगार किया गया। सुबह से ही भक्त हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर अपने आराध्य को प्रसन्न करने का जतन कर करते दिखे। इस मौके पर मंदिरों में रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजावट की गई है। हनुमान जी महाराज के 56 भोग की झांकियां सजाई जा रही है।

चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपालदास के सान्निध्य में अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम हुए। हनुमानजी महाराज के विशेष झांकी सजाई गई। श्री खोले के हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज को चांदी की पोशाक धारण कराकर महाआरती की गई। इससे पहले हनुमानजी महाराज को चोला धारण करवाया गया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी शर्मा ने बताया कि सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुए। हनुमान जी महाराज के चोला धारण कराकर विशेष श्रंगार किया गया। इसके अलावा दीपावली पर मंदिर को विद्युत रोशनी के साथ ग्यारह हजार मिट्टी के दिए जलाए जाएंगे। साथ ही घाट के बालाजी मंदिर में स्वामी सुदर्शनाचार्य के सानिध्य में वेद मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी महाराज का दोपहर में पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण कराकर विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई। इसके साथ ही चांदपोल हनुमान जी मंदिर में भी विशेष आयोजन हुए। शहर के सांगानेरी गेट पूर्व मुखी व पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story