बीकानेर में धमाेळी मनायी, गुरुवार काे बड़ी तीज

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में धमाेळी मनायी, गुरुवार काे बड़ी तीज


बीकानेर, 21 अगस्त (हि.स.)। आज भीतरी परकोटा क्षेत्र कचौड़ी-पकौड़ी की सौंधी खुशबू से महक रहा है। कहीं बेसन पापड़ी की लपट आ रही है, तो कही दही बडों की धूम है। शहर में गली-मोहल्लों में भी आज नमकीन की अस्थायी दुकानें सजी है। अवसर है धमोळी पर्व का। परिवार की सुख-समृद्धि और अखंड सुहाग की कामना को लेकर महिलाएं गुरुवार काे बड़ी तीज का उपवास रखेगी। चंद्र दर्शन के बाद उपवास का पारना करेगी। खासकर चना, गेहूं इत्यादि से बने सत्तू का सेवन करेगी। इससे पूर्व बुधवार काे दिनभर नमकीन की दुकानों पर जबर्दस्त भीड़ रही। उपवास के एक दिन पहले मिठाइयां नमकीन की डिमांड रही। वहीं परम्परा के अनुसार बहिन बेटियों के यहां पर मिठाइयां, नमकीन सहित कई तरह के पकवान भेजने की परंपरा भी निभाई। महिलाएं और बालिकाएं भी आज के दिन नमकीन का लुत्फ उठाएंगी।

धमोळी का पर्व के चलते पुराने शहर में मोहता चौक, नत्थूसर गेट के अंदर-बाहर, बड़ा बाजार, रत्ताणी व्यासों का चौक, दम्माणी चौक, बारहगुवाड़, मुरलीधर रोड, जस्सूर गेट के अंदर सहित अनदुरुनी क्षेत्रों में मिठाई और नमकीन की स्थायी और अस्थाई दुकानों पर भीड़ है। पूरा शहर मानो नमकीन की खुशबू से महक रहा है। शाम होते-होते पर्व धमोळी पर्व की रौनक परवान पर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story