राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर धौलपुर में मनाया गया उत्सव
धौलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धौलपुर में भी उत्सव मनाया गया। इस मौके पर धौलपुर के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई,रंगोली सजाई गई तथा महिलाओं ने मंगल गीत गाए। आम भक्तों के लिए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। शाम को मंदिर तथा घरों में दीपोत्सव मनाया गया। तीर्थराज मचकुंड सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में मंहत कृष्णदास महाराज, सांसद डॉ. मनोज राजौरिया, डीएम श्रीनिधि बी टी, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर तथा भाजपा नेता डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा समेत अन्य जन प्रतिनिधि,अधिकारी एवं आमजन शामिल हुए। आज ही राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. आरएस गर्ग ने अपने निवास पर पूजा अर्चना कर मिठाई वितरित कर राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया। भाजपा नेता डाॅ. शिवचरण सिंह कुशवाहा के निवास पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए। शहर की गिर्राज कालोनी एवं गंगाबाई की बगीची में में स्थित राम मंदिर में राम दरबार की विशेष झांकी सजी तथा श्रद्वालुओं ने मनोरम झांकी के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस मौके पर संत हनुमान दास महाराज एवं समाजसेवी रामकुमार गर्ग सहित अन्य श्रद्वालु मौजूद रहे। देवस्थान विभाग के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिले के रियासतकालीन भगवान नृसिंह मंदिर,राधा बिहारी मंदिर,पुरानी छावनी के राम मंदिर एवं शिव बगिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दीप दान, भजन-कीर्तन, जागरण एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के महामाया मंदिर,मोटे हनुमान मंदिर,पेचवाल हनुमान मंदिर तथा लाल बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर विशेष सजावट एवं आकर्षक लाइटिंग देखी गई। इस अवसर पर जिले के मुख्य कस्बों एवं बाजारों आदि में शोभायात्रा समेत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।