भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्ऩ जमकर थिरके कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाइयां
बीकानेर, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और बीकानेर शहर के विधायक सिद्धि कुमारी और जेठानंद व्यास जीत के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे। जिला कार्यालय में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया।
कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर जमकर थिरके भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ एक दूजे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर आचार्य ने कहा इस प्रचंड जीत का श्रेय हर कार्यकर्ता की मेहनत और बीकानेर की जनता के आशीर्वाद से संभव हुआ है। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी और जेठानंद व्यास ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।