भगवान देवनारायण की जयंती मनाई
धौलपुर , 16 फ़रवरी (हि.स.)। जन-जन के आराध्य भगवान देवनारायण की 1112 वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। धौलपुर कोर्ट परिसर के बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने भगवान देवनारायण की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह वैसला ने कहा कि भगवान देवनारायण ने समाज को एक नई दिशा दिखाई थी। आज के दिन हम भगवान देवनारायण को नमन करते हैं तथा उनकी बताई सीख और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता महेंद्र गुर्जर,ओमवीर सिंह गुर्जर, राम अवतार रजाना, प्रज्ञा वैसला, प्रतिमा कुमारी, मुकेश सिकरवार, सुरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र गुर्जर एवं लाखन सिंह सहित अन्य अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।