नमो टी स्टाल लगाकर मनाया प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा
बीकानेर, 21 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा लालगढ़ मंडल द्वारा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की उपस्थिति में पीबीएम हॉस्पिटल के जनाना वार्ड के पास नमो टी स्टॉल लगाई गई जिसमें जरूरतमंदों को चाय और बिस्किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री शयाम सुंदर चौधरी, श्याम सिंह हाडला, मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, मंडल महामंत्री धर्मपाल डूडी, मधु सूदन शर्मा, विश्वजीत सिंह, भगवान भाटी, सोहन लाल, सुशील शर्मा, विजय लक्ष्मी, प्रेम बिश्नोई, कैन्हैया लाल, शिव सिंह, सावता राम आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।