पर्यावरण संरक्षण के लिए काजरी में ईआईएसीपी द्वारा जागरुकता कार्यक्रम
जोधपुर, 5 मई (हि.स.)। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) स्थित भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की परियोजना मरुस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) द्वारा संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
प्रभारी निदेशक डॉ. एस.पी.एस. तंवर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई तथा कहा की पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करें। ईआईएसीपी के प्रभारी डॉ. पी. सी. महाराणा ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्त्व एवं कृषि वानिकी, मरुस्थलीकरण तथा संस्थान के निदेशक डॉ. ओ.पी. यादव के नेतृत्व में विकसित एग्रो ईको टूरिज्म पार्क में लगे 150 प्रजातियों के पोधों एवं टिब्बा स्थरीकरण के लिए अपनाई गयी वनस्पति अवरोध तकनीक के बारे में विस्तार से बताया।
कृषि वानिकी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी ने ईआईएसीपी केंद्र द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाये गए पोस्टरों का विमोचन भी किया गया ।
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियब्रत सांतरा ने सभी आगंतुकों को संबोधित किया| कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयूर भाटी, सोनाली, अविनाश ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।