बॉयलर फटने से मजदूर की मौत का मामला: विभिन्न मांगों पर सहमति बनने पर धरना किया समाप्त

WhatsApp Channel Join Now
बॉयलर फटने से मजदूर की मौत का मामला: विभिन्न मांगों पर सहमति बनने पर धरना किया समाप्त


जयपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई के बॉयलर में विस्फोट से मजदूर की मौत के मामले में परिजनों ने चौमूं मोड़ पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर जिला प्रशासन से लेकर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। लगातार पांच घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन पाई। इस मामले में मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी, डेयरी बूथ, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना के तहत 5 लाख, कालाडेरा रीको एसोसिएशन से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये देना तय किया गया। परिजनों को उपखण्ड कार्यालय में चेक सौपा गया। प्रदर्शन के दौरान चौमूं विधायक डॉ शिखा मील बराला, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ मौजूद रहे। एसआई नरेश कंवर ने बताया कि सहमति बनने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को कालाडेरा फैक्ट्री में लोहा ढलाई का कार्य किया जा रहा है। सुबह कार्य के दौरान फैक्ट्री में लगी बॉयलर में तेज धमाके की आवाज से साथ विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में हडकंम मच गया। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में घायल हाथनोदा निवासी 40 वर्षीय सुरेश कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story