जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए बगराना में 19 को हटाए जाएंगे मकान-दुकान

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए बगराना में 19 को हटाए जाएंगे मकान-दुकान


जयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ने वाले 67 किमी लम्बे जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जयपुर के बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर निर्मित दुकानों एवं मकानों का विखण्डन कार्य 19 जुलाई से शुरू किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि 1 हजार 368 करोड़ की लागत से बनने वाले 67 किमी लम्बे लिंक एक्सप्रेस वे का काम सितम्बर 2024 तक पूरा होगा। वर्तमान में तहसील जयपुर के ग्राम बगराना में अवाप्त भूमि पर कुछ दुकान एवं मकान स्थित है, जिनका अवार्ड जारी किया जा चुका है। अवाप्ति क्षेत्र के पक्षकारों को नियमानुसार मुआवजा जारी किया गया है। पक्षकारों द्वारा उक्त संरचनाओं एवं भूमि का खाली कर दिया जाना है। अवाप्ति क्षेत्र आने वाली सभी दुकानें एवं मकानों का विखण्डन का कार्य 19 जुलाई 2024 से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ने वाले 67 किमी लम्बे जयपुर-बांदीकुई चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। करीब 56 किमी लेन का डामरीकरण का कार्य अलग-अलग टुकडों में हो चुका है। एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर तीन घंटे का हो जाएगा। इसके साथ ही जगह-जगह मिलने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story