किसानों ने जेडीए के नोटिसों का रावण बनाकर किया दहन

WhatsApp Channel Join Now
किसानों ने जेडीए के नोटिसों का रावण बनाकर किया दहन


किसानों ने जेडीए के नोटिसों का रावण बनाकर किया दहन


-हरमाड़ा नींदड आवासीय योजना का मामला

जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरमाड़ा नींदड आवासीय योजना को लेकर किसानों ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के नोटिसों का रावण बनाकर जलाया। इस योजना को लेकर किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

गौरतलब है कि जेडीए द्वारा नींदड़ के किसानों की 1350 बीघा भूमि अवाप्त की थी। उसके बाद अवाप्त भूमि को मुक्त करवाने के लिए संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में नींदड़ के किसान और कॉलोनीवासियों ने जेडीए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर 2 अक्टूबर 2017 में जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था, जो कि 29 दिन चला था। इसमें किसानों ने दीपावली भी धरना स्थल पर ही मनाई थी। उसके बाद जयपुर जिला कलेक्टर, जेडीए और नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के बीच में समझौता हुआ था कि जेडीए ने जो जमीन अवाप्त की थी वह पुराने सर्वे सन 1972 के तहत की थी। इसमें 280 बीघा जमीन जेडीए खातेदारी व 120 बीघा जमीन मंदिर माफी की है। वहीं करीब 800 बीघा जमीन किसान सरेंडर कर चुके है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story