फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: घायल एक और मजदूर की मौत
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को लोहा ढलाई के बॉयलर में विस्फोट से घायल एक और मजदूर की रविवार को मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य मजदूरों की हालात अभी भी नाजुक बनी हुई है। हादसे में पहले ही एक मजदूर की मौत हो चुकी है। हादसे में हाथनोदा निवासी 40 वर्षीय सुरेश कुमार की पहले मौत हो चुकी है। रविवार को जैतपुरा निवासी विनोद गुलिया की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में 18 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि गुरुवार को कालाडेरा फैक्ट्री में लोहा ढलाई का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सुबह कार्य के दौरान फैक्ट्री में लगी बॉयलर में तेज धमाके की आवाज से साथ विस्फोट हो गया, जिससे फैक्ट्री में हडकंम मच गया। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए थे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कालाडेरा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।