सीबीईओ, प्रिंसिपल व टीचर को किया एपीओ : सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आने का मामला
जोधपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिजाब पहनकर स्कूल आने को लेकर हुए विवाद के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपाड़ नंबर 2 के प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला, उर्दू व्याख्याता चमन नूर और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समर सिंह को एपीओ कर दिया गया है। इनका मुख्यालय कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान बीकानेर में रखा गया है। इसको लेकर शिक्षा संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि ने आदेश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि पीपाड़ शहर की सरकारी स्कूल में गत 17 फरवरी को विवाद हो गया था। यहां पर कुछ बालिकाएं हिजाब पहनकर स्कूल आई थी जबकि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रार्थना सभा में स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल आने को लेकर बोला जा रहा था। इसी बात को लेकर छात्राएं भडक़ गई और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इधर सूचना उनके परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रशासन की ओर से तय की गई यूनिफॉर्म में स्कूल आने की बात की गई तो परिजन गुस्सा हो गए। हालांकि बाद में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। विवाद के चलते अब स्कूल के प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला, सीबीइओ सुमेर सिंह और उर्दू व्याख्याता चमन नूर के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। इनका मुख्यालय शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।