15 मई तक शुरू होगा कार्डियक टावर, साल में अंत में पूरा होगा आईपीडी टावर का काम

WhatsApp Channel Join Now
15 मई तक शुरू होगा कार्डियक टावर, साल में अंत में पूरा होगा आईपीडी टावर का काम


15 मई तक शुरू होगा कार्डियक टावर, साल में अंत में पूरा होगा आईपीडी टावर का काम


जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने शासन सचिवालय में आईपीडी टावर व कार्डियक टावर के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली । बैठक में जेडीए अधिकारियों को कार्डियक टावर का काम हर हाल में 15 मई तक पूरा करने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि इस मामले में हमे संवेदनशीलतापूर्वक विचार करने की जरूरत है। कार्डियक टावर में 250 बेड का इंतज़ाम होने से न केवल मरीज़ों को राहत मिलेगी बल्कि एसएमएस अस्पताल में बढ़ रही मरीजों एवं तीमारदारों की संख्या में भी कमी आएगी, जिससे अन्य मरीजों को समय रहते बेहतर उपचार मिल सकेगा ।

उन्होंने आईपीडी टॉवर के निर्माण को भी इस साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा की मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है । इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान , एसएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी, जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी देवेन्द्र गुप्ता सहित जेडीए के वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story

News Hub