कार बेकाबू होकर टंकी से टकराकर पेड़ में घुसी, दो दोस्तों की मौत

कार बेकाबू होकर टंकी से टकराकर पेड़ में घुसी, दो दोस्तों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कार बेकाबू होकर टंकी से टकराकर पेड़ में घुसी, दो दोस्तों की मौत


अलवर, 7 जून (हि.स.)। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में तेज स्पीड और ओवरटेक करने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पलट गई और पानी की टंकी को तोड़ते हुए पेड़ में जा घुसी। कार में पांच दोस्त सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। पांचों नीमराना एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं।

नीमराना थाने के हैड कॉन्स्टेबल ब्रजेश शर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह का है। कार में सवार आदित्य (22) पुत्र संजय जांगिड़ निवासी बर्डोद (बहरोड़), दीपक (21) पुत्र जसवंत निवासी करनीकोट (मुंडावर), निखिल (21) पुत्र जयप्रकाश निवासी करनीकोट (मुंडावर) और आशीष (21) पुत्र रामकरण यादव निवासी खोहरी भुंगड़ा (मुंडावर) अपने दोस्त पुरुषोत्तम (21) को नौ किलोमीटर दूर भीमसिंहपुरा (नीमराना) लेने के लिए गए थे। वापस लौटने के दौरान नीमराना से दो किलोमीटर पहले माजरी रोड पर रानी वाली ढाणी में श्याम के पास कार बेकाबू होकर पानी की टंकी से टकरा गई। इसके बाद कार पेड़ में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पानी की टंकी भी टूट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थी। इनके आगे भी एक कार तेज स्पीड में गई थी। मंदिर के पास आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर दोस्तों की कार बेकाबू हो गई। कार पलटते हुए पानी की टंकी को तोड़कर पेड़ में जा घुसी। इसके बाद सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए नीमराना के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल स्टूडेंट पुरुषोत्तम ने बताया कि गाड़ी को आदित्य चला रहा था। कार माजरी रोड पर एकदम से बेकाबू हो गई। हॉस्पिटल में सोडावास निवासी आदित्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक और निखिल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। इस दौरान निखिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दीपक को इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया है। पुरुषोत्तम पुत्र प्रमोद निवासी भीमसिंहपुरा और आशीष पुत्र रामकरण यादव निवासी खोहरी भुंगड़ा का नीमराना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

आदित्य अपने परिवार का बड़ा बेटा था। उसका एक छोटा भाई है। उसके पिता संजय गांव में आरा मशीन पर फर्नीचर का काम करते हैं। निखिल घर का छोटा बेटा था। उसका एक बड़ा भाई है जो कि पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता नीमराना में फर्नीचर का काम करते हैं। आदित्य डी फॉर्मा की पढाई कर रहा था। वहीं निखिल बीएससी का स्टूडेंट था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story