टायर फटने से ट्रक में टक्कर के बाद पलटी कार, परिवार के तीन लोगों की मौत
पाली, 9 मार्च (हि.स.)। सुमेरपुर से दो किलोमीटर दूर नेतरा गांव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर शनिवार शाम टायर फटने के बाद कार बेकाबू होकर ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को सुमेरपुर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
थानाधिकारी भारत सिंह ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी। जिससे कार टकरा कर पलट गई। कार में एक ही परिवार के कुल छह लोग थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार का टायर फटने के कारण हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग पाली जिले के कोसेलाव, पावा गांव के है। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।