दो ट्रेलर की टक्कर में पिचकी कार, तीन की मौत-दो गंभीर घायल
सीकर, 31 दिसंबर (हि.स.)। रींगस कस्बे में नेशनल हाईवे-52 पर सीमारला जागीर मोड़ के पास रविवार को दो ट्रेलर की टक्कर में कार बुरी तरह से फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में कार पलभर में ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ में बदल गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे कार सवार घायलों को बाहर निकाला। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही विधायक सुभाष मील, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे।
पुलिस उप अधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11:40 बजे जयपुर से सीकर की ओर जा रहे ट्रेलर को ड्राइवर ने अचानक सिमारला मोड़ पर घुमा दिया। इससे पीछे चल रही कार ट्रेलर से टकरा गई। पीछे चल रहा दूसरा ट्रेलर भी कार से टकरा गया। कार दोनों ट्रेलरों के बीच फंस गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने दोनों घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शव रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। रींगस थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया।
हादसे में तीन साल का मौसम राठौड़ उछलकर दूर जा गिरा। कुछ देर बाद मासूम मौसम की आंखें अपने पिता राहुल राठौड़ को तलाशती रही। हादसे में मौसम के पिता राहुल राठौड़ की मौत हो गई। हादसे में भरतपुर निवासी अमित चौधरी व जयपुर निवासी ललन सिंह की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों मृतक जयपुर में एक ही बिल्डिंग में रहते थे और एक ही कार से श्याम बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुए थे। हादसे में कानाराम, नरेन्द्र व मौसम राठौड़ घायल हो गए, इन्हें जयपुर के लिए रैफर किया गया है। राहगीरों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर के नीचे फंसी कार में से घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को ट्रेलर के नीचे से निकाला जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।