राजसमंद में पलटी कार में लगी आग, एक साल की मासूम जिंदा जली

WhatsApp Channel Join Now
राजसमंद में पलटी कार में लगी आग, एक साल की मासूम जिंदा जली


राजसमंद, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। आमेट थाना क्षेत्र में बेकाबू कार के पलटते ही उसमें आग लग गई। हादसे में कार में सवार एक साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई, जबकि उसके माता-पिता, बड़ी बहन और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार रेलमगरा निवासी विकास जैन (32) अपनी पत्नी राजेश्वरी जैन, दो बेटियों धनिष्ठा (4) और प्रनिधि (1) तथा ड्राइवर कालूराम के साथ आमेट से रेलमगरा जा रहे थे। रात में आमेट थाना सर्कल में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटते ही कार में सेकेंडों में आग भड़क उठी।

आमेट थाना इंचार्ज ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि कार पलटते ही उसमें तेजी से आग लग गई, जिससे अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए आग की लपटों के बीच से विकास जैन, उनकी पत्नी, बड़ी बेटी और ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन एक साल की बच्ची प्रनिधि अंदर ही फंसी रह गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार कार में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिससे रेस्क्यू में करीब एक घंटा लग गया। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

हादसे में घायल सभी लोगों को पहले आमेट और बाद में राजसमंद के आर.के. जिला अस्पताल रेफर किया गया। राजेश्वरी जैन के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि विकास जैन की जीभ गंभीर रूप से कट गई है। ड्राइवर कालूराम और चार वर्षीय धनिष्ठा की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story