अलवर में तेज गति से कार पलटी, पत्नी की मौत, पति और बेटा बहु गंभीर घायल
अलवर, 06 मार्च(हि.स.)। जिले के राजगढ़-सिकन्दरा मेगा हाईवे पर राजगढ़ स्थित शेखा की बगीची के समीप कार दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई व चार लोग गंभीर घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी कार में सवार होकर कैलाश चन्द शर्मा अपनी पत्नी सुमन, बेटा केशव शर्मा, बेटे की पत्नी अन्नू शर्मा, पोती भाविका के साथ राजगढ़ शादी में आ रहे थे। तभी शेखा की बगीची के समीप तेज गति से कार पलट गई। हादसे में कार सवार घायलो को एम्बुलेंस की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुमन शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वही अन्नू व केशव को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। राजगढ़ थाने के एएसआई सूरजमल यादव ने बताया कि सूचना मिली की फैक्ट्री एरिया में कार दुर्घनाग्रस्त हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां घायलो को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां सुमन पत्नी कैलाश चन्द शर्मा की मृत्यु हो गई। ये सब लोग जयपुर से नया गांव बोलका में शादी समारोह में आ रहे थे। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। सभी घायलों को गंभीर घायल होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।