बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे परिवार की हाईवे पर पलटी कार, दो की मौत

बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे परिवार की हाईवे पर पलटी कार, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे परिवार की हाईवे पर पलटी कार, दो की मौत


कोटा, 27 मई (हि.स.)। बारां जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर बारां से अंता के बीच एक कार रॉन्ग साइड जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। इनके में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर बारां सदर थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया।

सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना इलाके के कलोरा गांव निवासी सात लोग एक कार में सवार होकर कोटा जा रहे थे। यहां बच्चे का कोचिंग में एडमिशन करवाना था। नेशनल हाईवे पर बटावदा के बाद बिजोरा मोड़ के नजदीक एक रॉन्ग साइड आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और दो से तीन पलटी खाकर दूसरी लेन की तरफ जाकर पलट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 55 वर्षीय केसरी लाल और 45 वर्षीय जगदीश ने बारां के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, धर्मेंद्र, रामकुमार, खेरू सहित पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी बारां पहुंच गए हैं। पुलिस ने मौके पर से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story