खाटूश्याम के दर्शन करने जाते समय पेड़ से कार टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत

WhatsApp Channel Join Now
खाटूश्याम के दर्शन करने जाते समय पेड़ से कार टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत


सीकर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा से खाटूश्याम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। रींगस कस्बे में खाटूश्याम मंदिर रोड पर एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में रेस्टोरेंट संचालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा होटल माखन मटकी के पास हुआ।

सूचना मिलने पर रींगस पुलिस मौके पर पहुंची। रींगस थाने के एएसआई सांवताराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना माना जा रहा है, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में मथुरा निवासी रिंकू सैनी और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। रिंकू सैनी मथुरा में खुद का रेस्टोरेंट चलाता था, जबकि अमित उसका हेल्पर था। वहीं, कार चालक दुर्गेश सहित अजय, केवल और विनोद घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग एक-दूसरे के परिचित थे।

मकर संक्रांति के अवसर पर खाटूश्याम के दर्शन के लिए सभी मंगलवार रात मथुरा से रवाना हुए थे। हादसे के बाद दोनों शवों को रींगस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के मथुरा से पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story