सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से ले सकेगा खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम वापस

WhatsApp Channel Join Now
सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से ले सकेगा खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम वापस


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश हित में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गिव अप अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम वापस ले सकता है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति गरीब, भाई-बहिन व परिवार के लिए योजना के लाभ को गिव अप कर गरीब कल्याण में अपनी भूमिका निभाएं। गोदारा ने बताया कि सक्षम होने की वजह से स्वयं अपना नाम हटवाएं ताकि उनके हिस्से का अन्न गरीबों के काम आये। गरीब कल्याण की भावना को साकार करने के परिप्रेक्ष्य में गिव अप करने वाले के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जायेगी। गिव अप अभियान में स्वेच्छा से अपना योगदान देते हुए भागीदार बनकर भविष्य की कार्रवाई से बचें एवं आजादी के अमृतकाल में कोई भूखा ना सोए, प्रदेश के सपनों को साकार करें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story