बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रत्याशियों ने किया मतदान

बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रत्याशियों ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रत्याशियों ने किया मतदान


बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रत्याशियों ने किया मतदान


धौलपुर , 19 अप्रैल (हि.स.)। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर चुनावी समर में उतरे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपने घर के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा उसके बाद लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपनी भी आहुति दी।

करौली-धौलपुर सीट से भाजपा की प्रत्याशी इंदु देवी जाटव ने अपने ससुर प्रकाश चंद जाटव सहित सास एवं अन्य परिजनों से आशीष लिया तथा इसके बाद करौली-कैलादेवी रोड स्थित करसई गांव के मतदान केंद्र पर अपना मत डाला। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव ने भी अपने घर पर अपनी मां मुक्ति देवी से रोली तिलक करवा कर आशीर्वाद लिया तथा उसके बाद झालाटाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने आमजन से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story