बाबा के द्वार, आस्था अपार : शहर में जातरूओं की सेवार्थ लगने लगे शिविर
जोधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। लोक देवता बाबा रामदेव का मेला नजदीक आने के साथ ही शहर में जातरुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर में अब हर तरफ बाबा के जातरुओं का रेला नजर आ रहा है। इन जातरुओं की सेवार्थ शिविर शुरू हो चुके है जहां उनके लिए नि:शुल्क अल्पाहार, भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव मित्र मण्डली प्रताप नगर-आखलिया चौराहा का भंडारा प्रताप नगर सूरसागर रोड पर चल रहा है। इस भंडारे की शुरूआत सन् 1998 में स्वर्गीय रामरतन भाटी एवं उनके सहयोगी मित्रों द्वारा की गई थी जिसको आज तक उनके पुत्र दिनेश भाटी एवं उनके साथियों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। भंडारे में नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, मेडिकल सुविधा एवं आराम करने की व्यवस्था है। शिविर में दिनेश भाटी, कमल लद्दर, परसराम सोनी, भूरसिंह गहलोत, राकेश घटिवाला, जुगल लोहिया, राकेश गहलोत, मनोज साबू, श्यामसुन्दर लद्दर, विरेंद्र सोलंकी, विनोद गहलोत, सुनील होतचंदानी, नरेश बाफना, सुनील लद्दर, चेतन चावड़ा, पुरणसिंह सोलंकी, जितेंद्र पिडवा, युधिष्टर टांक, सुनील थानवी, नरेंद्र फिथानी एवं अन्य सभी मित्र मण्डली के सदस्य सेवा कार्य कर रहे है।
वहीं बाबा रामदेव सेवा समिति और रुट नंबर 31 के तत्वावधान में कुड़ी गांव मुख्य नेशनल हाईवे के पास बाबा रामदेव के भक्तों की सेवा के लिए दो दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सज्जनसिंह ने सभी आयोजनकर्ताओ को मोमेंटो प्रदान कर एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान दीदार बक्स, मानसिंह, ओमविश्नोई, संजय प्रजापत, करण बंजारा एवं रूट नबर 31 का स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।