पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला

WhatsApp Channel Join Now
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला


नागौर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जायल उपखंड क्षेत्र के अंबाली चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों एक पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा भरवा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी निवासी बाना (45), उसका पुत्र अहमद रजा (22) और पोता अवेस (10) के रूप में हुई है। एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि कैंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अहमद रजा और अवेस के शव हवा में उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जबकि बाना की देह कैंपर के नीचे कई फीट तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। भीड़ ने बेलगाम कैंपर वाहन पर जमकर गुस्सा उतारा और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story