अवैध बजरी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में 66 वाहन जब्त, 17 एफआईआर दर्ज

अवैध बजरी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में 66 वाहन जब्त, 17 एफआईआर दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
अवैध बजरी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में 66 वाहन जब्त, 17 एफआईआर दर्ज


जयपुर, 3 मई (हि.स.)। बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ बजरी प्रभावित क्षेत्र में जारी अभियान के दौरान गुरुवार को चाकसू थाने में तीन डंपरों के नंबरों के आधार पर डंपर मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है वहीं दो दिन में अब तक 17 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसमें बजरी से संबंधित अतिरिक्त निदेशक कोटा के क्षेत्र में 5 और अतिरिक्त निदेशक जयपुर के क्षेत्राधिकार में एक एफआईआर दर्ज कराई गई हैं वहीं कोटा में अन्य अवैध खनिज गतिविधियों में 5 और उदयपुर में 6 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

निदेशक माइंस एवं पेट्रोलियम भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सघन चैकिंग अभियान के चलते अवैध गतिविधियों पर असर पड़ा है वहीं बजरी ख्हित अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 7 एस्केवेटर, जेसीबी मशीन व 59 वाहन पकड़े गये हैं। अब तक अवैध खनन के 5 और अवैध परिवहन के 48 प्रकरण दर्ज किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बजरी प्रभावित क्षेत्रों में गठित 27 टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और अभियान का असर दिखाई देने लगा है।

निदेशक माइंस कलाल ने बताया कि बजरी के अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। सघन जांच अभियान के कारण अवैध गतिविधियां प्रभावित होने लगी है। उन्होंने अधिकारियों को अवैध गतिविधियों से सख्ती से निपटने और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। टोंक के दूनी में एक एस्केवेटर व एक डंपर सहित भण्डारित खनन सामग्री जब्त कर साढे़ सात लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा 8 लाख रुपए से अधिक की जुर्माना राशि कोटा, जोधपुर, उदयपुर अतिरिक्त निदेशक के क्षेत्राधिकार में कार्रवाई करते हुए वसूली गई है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा प्रभारी है।

अतिरिक्त निदेशक जयपुर बीएस सोढ़ा के क्षेत्राधिकार में एसएमई एनएस शक्तावत के निर्देशन में चाकसू के पास बजरी से भरे तीन डंपरों की एएमई सुभाष डांगी, फोरमेन स्वाती की टीम कीे घेराबंदी पर डंपर चालकों ने सड़क पर बजरी फैलाते हुए भागने में सफल हो गए। विभाग द्वारा तीनों डंपरों के नंबरों के आधार पर डंपर मालिकों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने और अवैध खनिज परिवहन के लिए चाकसू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी तरह से सावर में 2 गिट्टी व एक ग्रेनाइट का अवैध परविहन करते हुए वाहन जब्त किये गये हैं। टोंक पीपलू में दो ट्रेक्टर जब्त किये गये हैं।

बाड़मेर में एमई वेदप्रकाश के निर्देशन में पायला चौक में एक डंपर और गुढ़ामलानी के नई उंदरी में एक लोडर, ट्रेक्टर ट्राली और 28 टन अवैध भंडारित खनिज जब्त किया गया। एमई सोजत विनित गहलोत के निर्देशन में देसूरी में बजरी की एक ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी गई।

अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर बीएस सोढ़ा के निर्देशन में 5, एडीएम कोटा एमपी मीणा के निर्देषन में 10, एडीएम उदयपुर दीपक तंवर के निर्देशन में 6 और एडीएम जोधपुर योगेन्द्र सिंह सहवाल के निर्देशन में 6 टीमों द्वारा सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल स्वयं के स्तर पर अभियान की मोनेटरिंग के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से समन्वय और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story