जैसलमेर में जयपुर के मसाला चौकी तर्ज पर कैफटेरिया का होगा निर्माण

जैसलमेर में जयपुर के मसाला चौकी तर्ज पर कैफटेरिया का होगा निर्माण
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में जयपुर के मसाला चौकी तर्ज पर कैफटेरिया का होगा निर्माण


जैसलमेर, 3 मई (हि.स.)। एयरफोर्स चौराहे पर स्थित जंक्शन को अब महात्मा गांधी पार्क बनाया जा रहा है। महात्मा गांधी पार्क और पार्किंग एरिया के लिए नगरपरिषद करीब 4 करोड़ 94 लाख रुपये का विकास का काम कर रही है।

महात्मा गांधी पार्क में विकास कार्यों में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति के साथ जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा। पार्क में डांडी यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पार्क में टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ वहां सेल्फी पॉइंट, चलते झरने के साथ रेस्टोरेंट भी बनेगा।

नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि जैसलमेर जंक्शन जो अब महात्मा गांधी पार्क हो गया है। इस पार्क के विकास कार्यों में विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसका काम बीच में अटक गया था मगर अब दुबारा से शुरू हो गया है। मॉडर्न पार्क बन जाने से सैलानियों को और स्थानीय निवासियों के लिए शहर में शानदार जगह बन जाएगी।

कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि शहर के एयरफोर्स चौराहे के पास पुराने जैसलमेर जंक्शन को महात्मा गांधी पार्क के तौर पर डेवलप करने के लिए कार्य जोरों शोरों से जारी है। इसके साथ ही महात्मा गांधी पार्क के पास पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा। इस पार्क में कई चीजों को लगाया जाएगा और बनाया जाएगा ताकि सभी आकर्षित हो। महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति लगाई जाएगी। वहीं जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा। पार्क में डांडी यात्रा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पार्क में टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही चलता झरना व सेल्फी पॉइंट का आकर्षण रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story