गणतंत्र दिवस पर जोधपुर में कैबिनेट मंत्री पटेल करेंगे ध्वजारोहण
जोधपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि होंगे और सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। समारोह स्थल को पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां पर आज समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जय नारायण मीना द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। संदेश पठन के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि एवं संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल नागरिकों को सम्बोधित करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस महिला व पुरुष,होमगार्ड महिला व पुरूष, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाईड की टुकडिय़ों का निरीक्षण कर सलामी किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर महानगर सहित पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मुख्य समारोह स्थल उम्मेद राजकीय स्टेडियम सहित सभी महत्वपूर्ण स्थल सुरक्षा घेरे में ले लिए है। हर जगह सुरक्षा एजेंसियों की पूरी पैनी नजर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, एम्स, राजकीय उम्मेद स्टेडियम सहित सभी धार्मिक स्थल व भीड़भाड़ वाले इलाके पुलिस के सुरक्षा घेरे में है। गणतंत्र दिवस समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है।
मुख्य अतिथि उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले प्रमुख समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के बाद होने वाली परेड की सलामी लेंगे। परेड में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला एवं पुरूष होमगार्ड, स्काउट, गाइड की टुकडियां भाग लेंगी। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। शहर की जीवंत सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत, आर्थिक एवं सामाजिक विकास आदि को प्रदर्शित करती झांकियां शामिल होंगी। मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास फुल ड्रेस के साथ गुरुवार को सुबह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में किया गया।
पुलिस ने बगैर अनुमति ड्रॉन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इस संबंध में निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके तहत 26 जनवरी तक ड्रॉन या अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। देश की सुरक्षा एजेंसियों में गणपतंत्र दिवस समारोह पर ड्रॉन की मदद से सुरक्षा को प्रभावित करने का अलर्ट जारी किया है। देश में घटित अवांछनीय घटनाओं में ड्रॉन की भूमिका सामने आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।