कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई संवेदनशीलता

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने दिखाई संवेदनशीलता


जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार के पशुपालन,गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जयपुर से जोधपुर जाते समय जैतारण के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग महिला व पुरुष को अपने क़ाफ़िले के एस्कॉर्ट वाहन में सुरक्षित बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जोराराम कुमावत जोधपुर के पास एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसी बीच जैतारण के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर बुरी तरह से घायल पड़े बुजुर्ग महिला व पुरुष को देखकर मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को क़ाफ़िले में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया । मंत्री के मानवता की सेवा में किए गए प्रयास की वहाँ मौजूद आमजन ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की । मंत्री की संवेदनशीलता की बदौलत कड़ाके की ठंड में बुजुर्ग महिला व पुरुष को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाई ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story