बेटी प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया अनावरण
जयपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और खेलो इंडिया अभियान से युवतियों और महिलाओं को जोड़कर उनकी खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता बेटी प्रीमियर लीग के पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने किया।
बेटी प्रीमियर लीग के संयोजक अमित बोकाडिया और रमेश सारडा ने बताया कि आरआर केबल के सहयोग से होने वाली इस लीग का आयोजन 14 और 15 सितंबर 2024 को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, जिसमें पूरे राजस्थान से खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें बेटी बचाओ अभियान के लिए 6 टीमें शामिल होंगी। कार्यक्रम के दौरान फिल्म और टीवी जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।