कांग्रेस की बैठक में गारंटी फोल्डर जारी कर मंत्री कल्ला बोले, संगठन और कार्यकर्ता करता है जीत निश्चित
बीकानेर, 11 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार की गारंटी योजना के फोल्डर का विमोचन हुआ और साथ ही जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है।
काबीना मंत्री और बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा की पार्टी का संगठन और उसका पदाधिकारी जीत सुनिश्चित करता है और इस बार ये मौका है आप लोगों के पास की आप अगले 15 दिन मेहनत करके पूर्व और पश्चिम विधानसभा का चुनाव जीत कर आए। मेरा वादा है की मैं और पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत मिलकर लोगों के कार्यों के लिए शहर के विकास के लिए हर समय हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे।
गहलोत ने कहा की पूर्व और पश्चिम विधानसभा की चुनाव की बागडोर कार्यकर्ताओं के हाथ है। पदाधिकारी दीपावली के अगले दिन से 25 तारिख तक हर घर और अपने अपनें प्रभार क्षेत्र में कार्य करते हुए दोनों विधानसभा की जीत सुनिश्चित करें।
बैठक को प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, वरिष्ठ नेता गुलाम मुस्तफा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजद भुट्टा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, सेवादल अध्यक्ष अनिल व्यास, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, नंदलाल जावा, मांसूक अहमद ने संबोधित करते हुए कांग्रेस को विजय श्री रथ पर चढ़ाने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर बीकानेर चुनाव हेतु जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के निर्देश पर संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।