चिकित्सा संस्थानों पर ग्रीन लाईटिंग कर किया आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित
जयपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। अंगदान के प्रति व्यापक जन-जागरूकता क लिए जिले के चिकित्सा संस्थानो पर रविवार को ग्रीन लाईटिंग की गई और इस अभिनव पहल द्वारा आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अंगदान एक पुनीत कार्य है। एक व्यक्ति के अंगदान से कई ज़िंदगियों की रक्षा की जा सकती है। अंगदान के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैँ।
इसी कड़ी मे अंगदान के प्रति व्यापक जन-जागरूकता के लिए चिकित्सा संस्थानों पर ग्रीन लाईटिंग की गई और इस अभिनव पहल से आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।