राजस्थान: राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव तीन सितम्बर को

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान: राज्य सभा की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव तीन सितम्बर को


जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में राज्य सभा की एक रिक्त सीट के उप चुनाव 3 सितम्बर को होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य सभा उप चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार के सी वेणुगोपाल द्वारा लाेकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने पर रिक्त हुए स्थान के लिए यह उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून, 2026 तक रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 अगस्त को होगी, जबकि 27 अगस्त तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 6 सितम्बर तक सम्पन्न कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूदा संख्या बल को देखते हुए इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है। अगर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा तो निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन 5 सीटें खाली हैं। इस तरह राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए 99 वोट चाहिए। बीजेपी के पास 115 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास मात्र 66 विधायक हैं। संख्या बल के हिसाब से भाजपा ये सीट आसानी से जीत सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story