कोटा में 51 जोड़ों का सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन
कोटा, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण-पूर्व प्रांत द्वारा श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान कोटा पर 51 जोड़ों का निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन समरसता की अनूठी मिसाल है। परिषद ने कमजोर वर्ग के अंतिम व्यक्ति को ढूंढकर उसका विवाह कराया है। उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि नव दम्पत्ति सहयोग, सद्भाव, तालमेल रखे तो जीवन सफल होगा। इस सर्वजातीय विवाह से संस्कारों की नई नींव रखी जा रही है, जिसका श्रेय भारत विकास परिषद को है।
साथ रहें, परिवार छोटे न हो-
भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि हमे पानी, बिजली, पेट्रोल को बचाना होगा। उन्होंने नव दम्पत्तियों को भी कहा कि वह परिवार में साथ रहे, परिवार छोटे नहीं होने चाहिए, ना ही मन छोटा होना चाहिए। कुटुम्ब में रहोगे तो शक्तिशाली रहोगे। हमे स्वदेशी को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाविप के 51 परिवार इन 51 जोडों के पालक होंगे जो हमेशा इनका ध्यान रखेंगे।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कुछ समय से राम राज्य लगने लगा है। हम साइंस, टेक्नोलॉजी,् शिक्षा, चिकित्सा, सैन्य क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहे हैं। किशन पाठक ने बताया कि कुल 225 रजिस्ट्रेशन आए थे, उसमें निर्धनतम परिवार को चुना है। किसी के पिता नहीं है तो कोई बेहद आर्थिक कमजोर है।
भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा संत नमन वैष्णव, राम स्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज, श्रीकुलम शक्तिपीठ की पीठाधीश्वर मां नीति अम्बा, गोदावरी धाम के शैलेन्द्र भार्गव, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, देहात भाजपा अध्यक्ष युधिष्टिर खटणा, वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सुदानी, श्रीराम रेयंस के हेड वीके जेटली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोटा विभाग प्रचारक धर्मराज ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
विवाह आयोजन समिति के संयोजक रवि प्रकाश विजय एवं प्रांतीय महासचिव पराग जैन टोंगिया ने बताया की विवाह समारोह में भारत विकास परिषद दक्षिण-पूर्व प्रांत एवं भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामान एवं उपहार दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।